इस बिहारी YouTuber ने घर से लड़ कर शुरू की वीडियो बनाना, आज कमाती है लाखो

0
181

आज इंटरनेट केवल मनोरंजन के साधन तक सीमित नहीं रह गया है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से लोग कामयाबी की नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। इसी के साथ बिहार के कई यूटूबर है जो पुरे देश में फेमस है और लाखो रुपए कमा रहे है। दूसरी तरफ बिहार की एक ऐसी यूटूबर है जो लड़की है और अभी पूरी देश में फेमस है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Swift (@aliceswift07)

जब यह काम शुरू किया गया था तो इन कामों को केवल पुरुष करते थे लेकिन आज महिलाएं भी फूड ब्लॉगिंग कर अपना नाम समाज में बनाने के साथ-साथ एक अच्छी खासी इनकम भी कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको बिहार के ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने समाज से हटकर लेकर इस अनोखे प्रोफेशन को चुना और आज लाखो रुपए कमाती है। कामयाबी की नई ऊंचाइयों पर है। बता दें कि अपने फूड ब्लॉगिंग के कारण ही उन्हें यूट्यूब के मोस्ट फेमस जोश टॉक्स मे लोगों को सलाह देने के लिए भी बुलाया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Swift (@aliceswift07)

मुजफ्फरपुर की ऐलिस स्विफ्ट ने फूड ब्लॉगिंग में बनाया करियर, शुरुआत में रहे सब खिलाफ

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्मी ऐलिस स्विफ्ट आज एक फेमस फूड ब्लॉगर है। लेकिन इस मुकाम पर पहुँचने के लिए उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक समय तो ऐसा आया जब ऐलिस के घरवाले उनके वीडियो बनाने से बहुत खफा हो गए थे और video बनाने से साफ़ मना कर दिया। पर सारी कठिनाइयों के बावजूद ऐलिस ने हार नहीं मानी और अपनी लक्ष्य की ओर बढती रही। ऐलिस ने न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम ऊँचा किया, बल्कि अपने शहर मुजफ्फरपुर का नाम भी ऊँचा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Swift (@aliceswift07)

पहला वीडियो बनाने के बाद पिता ने बात करना कर दिया था बंद

अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए ऐलिस स्विफ्ट बताती है कि जब उन्होंने फूड ब्लॉगिंग और इंटरनेट पर वीडियो बनाने का निर्णय लिया तब शुरुआत में उन्होंने घरवालों को कोई जानकारी नहीं दी लेकिन जैसे ही उनके परिवार को पता चला तो सबसे पहले उनके पिता ने उनसे बात करना बंद कर दिया। लेकिन अपने जुनून के आगे ऐलिस स्विफ्ट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपना काम निरंतर करती रही।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alice Swift (@foodie_alice07)

लगातार कंटेंट डालने के बाद एकाएक वायरल हुआ वीडियो

ऐलिस स्विफ्ट बताती है कि वह मुजफ्फरपुर जैसे छोटे जिले से आती है जहां आज भी लड़कियों को इस प्रोफेशन में जाने की मनाई है। शुरु शुरु पूरे समाज ने उन्हें के काम को सीरियसली नहीं लिया और वह भी लगातार वीडियो बनाने में कोई इंटरेस्टेड नहीं थी लेकिन एक दिन अचानक उनका एक वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद वह आज अपने फूड ब्लॉगिंग से महीने के लाखों रुपए कमा रही है। वह बताती है कि अगर आप अपना फैशन फॉलो करना जारी रखते हैं तो एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।