भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है, कुछ इसी तरह का जुगाड़ इस बार फिर से देखने के लिए मिला है जो की इन दिनों लगातार वायरल हो राह है जिसको आपको एक बार जरूर देखा होगा। दरसल अभी एक स्कूटर का जुगाड़ लोगो को खूब पशंद आरहा है। जिसमे देखा जा रहा है की वीडियो में स्कूटर के जरिए सीमेंट के भारी बोरो को चौथी मंजिल पर पहुंचाते देखा गया. इस स्कूटर के रियर व्हील से एक रस्सी बंधी थी, जिसके जरिए सामान आसानी से 2-3 मंजिल तक पहुंचाया जा रहा था।
उधर इस वीडियो को खुद देश के चर्चित आनंद महिंद्रा ने अपने ट्व्टर अकाउंट पर इस वीडियो को भी साझा की उन्होंने लिखा की “मुझे लगता है कि इसीलिए हम इन्हें ‘पॉवर’ट्रेन कहते हैं. वाहन का इंजन की पावर को यूटिलाइज करने के कई तरीके हैं. ई-स्कूटर के साथ यह और भी बेहतर (और शांत!) होगा, एक बार जब उनकी लागत कम हो जाएगी या वे सेकंड-हैंड उपलब्ध होने लगेंगे.”
देखिये वीडियो में स्कूटर वाला जुगाड़ Viral video of construction worker converting old Bajaj scooter
यह है आनंद महिंद्रा का ट्वीट
👏🏽👏🏽👏🏽 I guess that’s why we call them ‘power’trains. Many ways to utilise the power of vehicle engines. This would be even better ( and quieter!) with an e-scooter, once their cost is brought down or they are available second-hand. pic.twitter.com/Xo6WuIKEMV
— anand mahindra (@anandmahindra) December 6, 2022