वायरल होने पर रातों-रात बदला बिहार के लाल की की किस्मत, इस फिल्म में मिला गाने का मौका

0
169

आज के युग में जहां सभी व्यक्तियों के पास खुद का एक स्मार्टफोन है और लोग घंटो घंटो अपने मोबाइल में लगे रहते हैं और सोशल मीडिया जमकर इस्तेमाल करते हैं, वही इस सोशल मीडिया की सबसे बड़ी खास ताकत यह है कि यह बहुत कम समय में किसी के पास टैलेंट को बहुत जल्दी वायरल कर देता है।

हमारे सामने ऐसे कई उदाहरण पहले भी आ चुके हैं चाहे वह रानू मंडल हो या फिर कच्चा बादाम गाकर फेमस होने वाले कोलकाता की एक शख्स। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया ने बिहार के एक युवक को उसके सुरीली आवाज के कारण तेजी से वायरल किया है।

pic aah tak
pic aah tak

जिस युवक को कल तक कोई जानता नहीं था उसे आज भारत के संगीत प्रेमी अच्छे से जानने लगे हैं और खुद बॉलीवुड के सबसे बड़े गायकों में से एक सोनू निगम ने उनको लेकर ट्वीट किया है कि मुंबई में ऑटो ट्यून का सहारा लेकर गाने वाले तो कई मिलेंगे लेकिन असली टॉयलेट तो बिहार में ही है। वही सोनू सूद के प्रयासों के कारण बिहार के इस युवक को बहुत जल्द ही एक हिंदी फिल्में गाने का मौका भी मिलने जा रहा है।

जानिए कौन है बिहार का यह युवक और क्यों हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस युवक का नाम अमरजीत है। अमरजीत मुख्यता बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके द्वारा गाया गया एक गाना दे दिया है जान भी देंगे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो ने चमकाई बिहार के लड़के की किस्मत, सोनू सूद ने अपनी फिल्म में गाने का दिया मौका | sonu sood give singing offers to bihar boy amarjeet jaykar | Webdunia Hindi

गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अमरजीत ने किसी भी प्रकार के म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं किया है और अपनी ओरिजिनल आवाज में इस गाने को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जिसके बाद बॉलीवुड के महान कलाकार सोनू निगम भी उनके दाने के दीवाने हो गए हैं। कल तक जिस अमरजीत को कोई जानता नहीं था आज उन्हें इंटरनेट ने रातोंरात वायरल स्टार बना दिया है जिसके कारण वह अपनी पहली फिल्म में भतार गायक गाना गाने जा रहे हैं।

सोनू सूद ने ट्वीट कर अमरजीत को किया वायरल,जल्द मुंबई होंगे रवाना

बता दें कि अमरजीत का गाना वायरल होने के बाद बॉलीवुड के कई सितारे उनकी तारीफ कर रहे हैं और खुद सोनू सूद ने ट्वीट कर उन्हें अपनी अगली फिल्म फतेह में एक गाना रिकॉर्ड करने का ऑफर दिया है। इसके लिए वह 27 फरवरी को मुंबई रवाना होंगे और 28 फरवरी को गाना रिकॉर्ड करेंगे। बताया जा रहा है कि इस गाने के बाद ऐसी उम्मीद है कि अमरजीत बॉलीवुड में एक अच्छे गायक बनकर बिहार के साथ-साथ अपने जिले का नाम भी पूरे देश में आगे बढ़ाने का काम करेंगे।