बिहार में अभी देखा जाए तो कई हजारो गरियो की नीलामी हो चुकी है और आने वाले समय में आपको कई गरिया नीलामी होती हुई दिखेगी आपको बता दूँ की शराबबंदी कानून के उल्लंघन में पकड़े गए वाहनों की नीलामी को लेकर अब रास्ता साफ़ हो चूका है और जल्द ही इसकी नीलामी की प्रक्रिया शरू की जाएगी।
दरसल आपको बता दूँ की अब जल्द से जल्द ही शराबबंदी कानून के उल्लंघन में पकड़े गए वाहनों की नीलामी नीलामी की जाएगी क्यों की अब इसके कानून में थोड़े बहुत बदलाव किये गए है। नए नियम के अनुसार अब शराबबंदी कानून के उल्लंघन में पकड़े गए वाहनों की नीलामी अब सात महीने नहीं बल्कि तीन ही महीने में होगी। अगर इसको देखा जाये तो यह एक अच्छा पहल है क्यों की पकरि गई गरियो को सरकार नीलाम कर के राजस्व ज्यादा से ज्यादा जूता सकती है। उधर पकरि गई गरियो के लिए बिहार सरकार ने यह मद्य निषेध और उत्पाद कानून में इसका प्रावधान किया है. यह निर्णय वाहनों के त्वरित निष्पादन को देखते हुए की गई है।