| |

Starbucks In Bihar : बिहार में यहां खुलेगा पहला स्टारबक्स, बन रहा मेगा मॉल

वैसे तो बिहार में कई शानदार मॉल है जिसमे पी एंड एम मॉल बिहार का सबसे पुराना मॉल है और सबसे पहला मॉल भी है।

अभी फिलहाल बिहार का सबसे बड़ा मॉल पटना का सिटी सेंटर मॉल है जहां पर कई कई बड़े ब्रांड है लेकिन अब तक बिहार में स्टार नही है लेकिन जल्द है बिहार में आपको स्टारबर्क देखने के लिए मिलेगा और यह बिहार का सबसे बड़ा मॉल भी होगा तो चलिए जानते है कहां होगा इसका निर्माण।

यहां बन रहा है सबसे बड़ा मॉल

आपको बता दूं की यह मॉल पटना में स्थित है, जो शहर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्रों में से एक है। और इसी मॉल में आपको बिहार का पहला स्टारबर्क होगा।

हो रहा है निर्माण

यह एक अभी निर्माणाधीन मॉल है जिसका निर्माण तेजी से चल रहा है। जिसका उद्घाटन अभी बाकी है। लेकिन इसकी उम्मीद उच्च है क्योंकि यह उत्कृष्टता के साथ निर्मित हो रहा है।

खुलेगा टाटा का होटल

इस मॉल में Ginger Hotel, IHCL ग्रुप (टाटा ग्रुप) अपना दूसरा होटल खोलेगा। यह अवसर बिहार के पटना शहर में और एक मेगा होटल बनेगा।

खुलेगा बिहार का पहला स्टारबक्स Starbucks Patna Opening Date 

इस मॉल में बिहार का पहला स्टारबक्स भी खुलेगा। यह बिहार का पहला कॉफी स्टारबक्स ब्रांड होगा जो बिहार में खुलेगा। आपको बता दें की इससे पहले देश के बड़े शहरों में यह ब्रांड है।

इस मॉल के उद्घाटन से न केवल पटना के लोगों को नई खरीददारी और मनोरंजन की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह उन्हें अधिक रोजगार के अवसरों को भी प्रदान करेगा।

इससे शहर की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा और बिहार का विकास गति से आगे बढ़ेगा। यह मॉल न केवल पटना के लोगो के लिए बल्कि व्यापारियों और निवेशकों के लिए भी एक बड़ा अवसर है।

Also Read : बिहार को मेगा एयरपोर्ट का सौगात, लोगो में खुशी की लहर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *