बिहार से अयोध्या जाने को खुलेगी ये स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, जानिए कब और किस रूट से कर सकेंगे रामलाल के दर्शन
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही वहां पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। अभी तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीराम के दर्शन किए हैं और राम मंदिर में लगातार भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। जानकारी के मुताबिक इंडियन रेलवे ने अपनी वंदे भारत ट्रेन फ्रेंचाइजी से बिहार के लोगों को अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने का निर्णय लिया है। तो आईए जानते हैं कि इस ट्रेन में क्या खास होगा और किस-किस रूट से आप अगर श्रीराम के दर्शन करना चाहेंगे तो ट्रेन के माध्यम से कैसे प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे।
पटना से राम जी के दर्शन के लिए खुलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस दिन से शुरू होगा परिचालन
जानकारी के अनुसार, पटना से लखनऊ की बीच नई वंदे भारत जल्द पटरी पर फर्राटा भरने वाली है। इस रूट पर अयोध्या भी अहम स्टॉपेज होगा जहां यह ट्रेन रुकने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने पटना और लखनऊ के बीच नई वंदे भारत का ऐलान किया जाएगा। वही खबर हैं की होली से पहले तक इस रूट पर वंदे भारत शुरू कर दी जाएगी।
जानें किन स्टेशनों पर रुकेगी पटना-लखनऊ वंदे भारत
पटना-लखनऊ वंदे भारत से बिहार के साथ-साथ यूपी के यात्रियों को लखनऊ के साथ ही अयोध्या जाने की भी बेहतर सुविधा मिलेगी। पटना से लखनऊ जाने वाली यह वंदे भारत आरा, बक्सर, डीडीयू, जौनपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या होते लखनऊ तक जाएगी।
आठ घंटे में पूरा होगा सफ़र, रामलला के दर्शन कर पाएंगे यात्री
बताया जा रहा हैं की इस ट्रेन से यात्री वंदे भारत के जरिए पटना से अयोध्या तक का सफर आठ घंटे में पूरा कर लेंगे। प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन चलने से बिहार से यूपी की ओर जाने वाले यात्रियों को कम समय में आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा। इस वंदे भारत के जरिए पटना और आरा के यात्री अयोध्या एवं लखनऊ की यात्रा कर सकेंगे। वही फिलहाल रेलवे बोर्ड पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल तैयार करने में जुटा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ में यह ट्रेन सुबह के समय रवाना होगी और दोपहर में पटना पहुंचेगी। इसके बाद पटना से दोपहर में खुलकर रात में लखनऊ वापस पहुंचेगी। हालांकि, फाइनल शेड्यूल रेलवे बोर्ड ही जारी करेगा। बता दें कि पटना और लखनऊ के बीच की दूरी लगभग 530 किलोमीटर है। वही इस ट्रेन के शुरू होने के बाद राजधानी पटना से श्रीराम के दर्शन करने जाने वाले भक्तों को काफी सहूलियत मिलेगी और एक ट्रेन के माध्यम से ही श्रद्धालु अयोध्या में श्री राम मंदिर का दर्शन कर सकेंगे।