पटना में अब तक कई शानदार पार्क बन कर तैयार हो चूका है जिसमे बुद्धा पार्क सभ्यता द्वार पार्क सहित कई पार्क बन कर तैयार हो चूका है। लेकिन अब बिहार की राजधानी पटना में एक और शानदार पार्क बन कर तैयार हो चूका है और इसका udghatan भी हो चूका है अगर आप भी इस पार्क में जायेंगे तो एक बार जरूर कहेंगे गजब है यह पार्क। अगर आप इस पार्क में जाने का मन बना लिया है तो निचे वीडियो के माध्यम देखिये इस पार्क की लोकेशन और इसकी खूबशूरती।
निचे वीडियो में देखिये इस शानदार पार्क के बार में Prakash Punj Park Patna
आपको बता दूँ की गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व की स्मृति में 54.17 करोड़ की लगत से इस शानदार प्रकाश पुंज पार्क का निर्माण किया गया है दस एकड़ वाले प्रकाश पुंज में 7045 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर यह पार्क फैला है। तो देर किस बात की आज ही आप इस पार्क में घूमने जरूर जाइए।