पटना ज़ू में शानदार रंगीन ट्रैन की शुरुआत जानिए

0
233

पटना ज़ू में कई बड़े बदलाव हो रहे है और समय के साथ साथ कई बड़े बदलाव हुए है। वही अब अगर आप पटना ज़ू में जाते है, तो आपको बता दूँ की पटना ज़ू में अब आपको कई बड़ी सुविधा आपको देखने के लिए मिलने वाली है । अगर आप अब पटना ज़ू जाएंगे तो आपको शानदार ट्रैन देखने के लिए मिलेगा।

आपको बता दूँ की पटना ज़ू में आपको खुबशुरत ट्रैन देखने के लिए मिलेगा। जू में एक बार फिर से बच्चों के लिए टॉय ट्रेन चलायी जायेगी। जहाँ पर आपको इस ट्रेन से आप पुरे ज़ू को आराम से घूम सकते है। आठ साल बाद इसकी फिर से शुरूआत हो रही। उधर आपको बता दूँ की जू प्रशासन ने बताया कि टॉय ट्रेन शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे इसके परिचालन में परेशानी आने लगी. ऐसे में बच्चों के साथ कोई हादसा ना हो जाये इसे देखते हुए ट्रेन को बंद कर दिया गया था.

इस ट्रैन की बात करे तो आपको बता दूँ की इस टॉय ट्रैन की शुरुआत 1977 में हो गई थी जिसके बाद कई बार यह टॉय ट्रैन बंद हुई लेकिन एक बार फिर से यह टॉय ट्रैन को शुरू कर दिया गया है। वही आपको बता दूँ की इस टॉय ट्रैन को 2014 में थोड़ी दिनों के लिए बंद कर दिया गया था।