पटना में ट्रैफिक के समस्या से निजात दिलाने के कई प्रयास किये जा रहे है जिसके तहद अभी पटना में कई शानदार परियोजना पर काम किया जा रहा है। वही कई परियोजना पर काम किया जाना है जिसके तहद पटना में एक शानदार मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जायेगा जो पुरे बिहार का एक मात्र इस तरह का प्रोजेक्ट होगा आप निचे वीडियो के माध्यम से देखिये इस प्रोजेक्ट के बारे में।
जानिए कहाँ होगा निर्माण
इस शानदार परियोजना का निर्माण से पटना में जाम की समस्या से निजात पाया जायेगा आपको बता दूँ की इस शानदार प्रोजेक्ट पर काम बिहार की राजधानी पटना के बीचो बिच पटना जंक्शन के पास बकरी बाजार वाली जगह पर इस शानदार मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जायेगा। आपको बता दूँ की इस प्रयोजना पर काम अभी शुरू है और इसका निर्माण अभी लगभग 3.38 एकड़ में चल रहा है।
निचे वीडियो में देखिए मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के बारे में
जानिए इसकी पूरी जानकारी
- अंडर ग्राउंड फ्लोर – 120 चार पहिया वाहन
- ग्राउंड फ्लोर – 32 बस
- पहला तल्ला – 69 चार पहिया वाहन
- दूसरा तल्ला – 75 चार पहिया वाहन
- पूरा क्षेत्र – 3.38 एकड़ या 14 हजार वर्ग फुट
यह शानदार मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब अपने आप में बेहद ही शदार होगा जहाँ पर आपको काने पिने के लिए दूसरे तल्ले पर फूड कोट और कैफेटेरिया बनाने की योजना है। इसके साथ साथ आपको यहाँ पर 440 मीटर का शानदार सब-वे का निर्माण हो रहा है। यह सबवे सीधा आपको सीधे जंक्शन परिसर (पुराना दूध मार्केट) निकल जायेंगे।