अभी राजधानी पटना के लोगो के लिए कई रोड और पार्क बन चुके है, जहाँ पर लोग वीकेंड में घूमने जरूर जाते है। आपको बता दूँ की अभी पटना में गाँधी मैदान, दीघा यह सभी जगह पटना के लोगो के लिए यह सभी जगह बेहद ही आकर्षित जगह है। लेकिन अब आपको एक और आकर्षित जगह आपको पटना में ही देखने के लिए मिलने वाला है।
दरसल आपको बता दूँ की पटना के लोगो का ड्रीम प्रोजेक्ट अब पटना में बन कर करीब करीब बन कर तैयार हो चूका है। आपको बता दूँ की पटना का मरीन ड्राइव जो अब पटना के लोगो के लिए घूमने के लिए सबसे खुबशुरत जगह बनने वाला है। इस मरीन ड्राइव का फाइनल लुक अब दिखने लगा है जहाँ पर कई तस्वीर अब सामने आरही है। आपको बता दूँ की अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस शानदार रोड को 4 जून को आम लोगो के लिए खोल दिया जायेगा। आपको बता दूँ की तस्वीर में अब इस रोड की संरचना अब दिखने लगा है।
जहाँ पर अब इस रोड की संरचना दिखने लगा है जहाँ पर गंगा नदी के किनारा से होते हुए यह काली काली रोड गुजर रही है। वही दूसरी तस्वीर में यह दिख रहा है की यह रोड सीधा गाँधी मैदान के पास यह रोड निकल रहा है।