पटना मरीन ड्राइव छठ के लिए सज कर तैयार देखिए वीडियो में पटना के घाट

0
280

छठ पूरे धूमधाम से पूरे देश और दुनिया में मनाया जा रहा है वहीं राजधानी पटना भी छठ को लेकर पूरी तरीके से सज चुका है। इस बार का छठ राजधानी पटना वासियों के लिए और भी खास होगा क्योंकि राजधानी पटना का मरीन ड्राइव इस बार लोगों को बेहद ही आकर्षित लगेगा। क्योंकि आपको बता दूं कि पटना मरीन ड्राइव के पास भी कई घाट बनाए गए हैं।

पटना के फेमस ब्लॉगर मटरगश्ती ने इन घाटों को अपने तरीके से फिल्माया है जो बेहद शानदार है आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि यहाँ का मरीन ड्राइव के किनारे किनारे किस प्रकार छठ घाट सज चुका है वही मरीन ड्राइव और भी खूबसूरत लग रहा है।

पटना घाट की विडियो 

इसके अलावा आपको बता दो कि राजधानी पटना के गंगा किनारे कई घाट बनाए गए हैं इसके साथ-साथ राजधानी पटना के कई तलाब और छोटे-छोटे पार्क सहित कई तालाबों में छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है।