पटना में लोग यहाँ पर पकौड़ा, समोसा खाने आते है कई किलोमीटर दूर से

0
466

सर्दी हो या बारिश किसी भी मौसम में लोग पकौड़ा खाना बहुत ही पशंद करते है। बिहार में साम का नाश्ता और चाय के साथ लोग पकौड़ा खाना बहुत ही पशंद करते है। लेकिन क्या आप जानते है की बिहार की राजधानी पटना में सबसे टेस्टी पकौड़ा कहाँ पर खिलाया जाता है पटना के इस दूकान में लोगो की भीड़ लगती है। निचे वीडियो के माध्यम से आप इस दूकान का लोकेसन आराम से जान सकते है।

आपको जानकारी के लिए बता दूँ की इस दूकान में सिर्फ पकौड़ा ही नहीं यहाँ पर आपको मिक्स पकौड़ा, समोसा और लौंग लत्ता भी लोग दूर-दूर से खाने के लिए आते है। इस पकौड़े की दूकान की सबसे बरी बात यह है की यहाँ के पकौड़े सस्ता के साथ साथ बहुत टेस्टी भी होता है।