OLA लाएगी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार जानिए कैसा होगा खाश इस इलेक्ट्रिक कार में

0
158

ओला ओला (ola new कार) एक ऐसी कंपनी है जो कि धीरे-धीरे अपना व्यापार को आगे बढ़ा रही है आपको बता दूं कि ओला एक टैक्सी सर्विस थी जो अब ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी उतारा है जो कि मार्केट में लोगों को बेहद ही पसंद आया। अब ओला अपनी इलेक्ट्रिक का जल्द ही मार्केट में लाने वाली है।

आपको बता दूं कि ओला अपनी नई नवेली शानदार इलेक्ट्रिक कार की नई टीजर लॉन्च कर दी है ओला (ola new car price) यह टीजर कुछ सेकेंड का ही है इस टीजर में कंपनी पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर दिखाया है जो कि बेहद आकर्षित और शानदार है जिसमें यह ओला पुरी तरीके से फ्यूचरिस्टिक कार जैसी दिखती है।

इस कार पर अगर एक नजर आप डालेंगे तो आपको इसमें स्टेरिंग पर बैकलिफ्ट टच कंट्रोल और टॉगल स्विच भी दिखाई देता है ओला कार के पीछे एक फ्री स्टैंडिंग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिखाया गया है। जिसका डिजाइन बिल्कुल फ्यूचरिस्टिक है आपको बता दूं कि यह ओला कार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है।

इसके साथ-साथ उम्मीद की जा रही है कि इस ओला कार में एक टचस्क्रीन पैनल भी होगा जहां से पूरी कार को कैंट्रोल किया जाएगा वही इसकी स्क्रीन का साइज की बात करे तो अभी तय नहीं है कि इसमें 10 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ पूरी तरह से सॉफ्टवेयर के साथ होगा जिसमें कंपनी अपनी अपडेट समय-समय पर देती रहेगी।