देश में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रिक कार की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। आपको बता दूं कि अभी फिलहाल देश में इलेक्ट्रिक गाड़ीयो इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट शेयर की बात करें तो मार्केट शेयरिंग धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है इसी में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो बोला बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
Whatever you want, the Ola S1 Air has got! Head over to the Ola app and reserve now 🛵#OlaElectric #OlaS1Air pic.twitter.com/iG92ub4vT2
— Ola Electric (@OlaElectric) November 10, 2022
कंपनी ने पिछले 2 महीनों से नंबर वन पोजीशन पर बना हुआ है फेस्टिवल सीजन में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग खूब खरीदारी की कंपनी ने पिछले महीने 20,000 से ज्यादा स्कूटर बेचा है। अब कंपनियां कोशिश कर रही है कि वह इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी अपनी गाड़ियां उतारे।
उधर ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए यूजर से सवाल भी पूछा कि वह बोला कि कौन से बाइक खरीदना पसंद करेंगे इसमें यूजर्स से सलाह मांगी गई जिसमें सबसे ज्यादा यूजर्स स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड कर रहे हैं। जिसमें करीब 46.9% यूजर्स एस्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड कर रहे हैं।
Which bike style do you like
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 10, 2022
उधर रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल कंपनी में इस इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च डेट या फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यह बाइक बेहद शानदार होगा और प्रीमियम कैटेगरी का होगा यह नॉर्मल मोड और सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।
आपको बता दूं कि कंपनी ने दावा किया है कि वह अब तक एक लाख से अधिक ही स्कूटर बना चुकी है वहीं कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल का यह भी कहना है कि देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में ओला करीब करीब 50% की साझेदारी रखती है।