|

Bihar Development : अब पटना नहीं बिहार में यहां बन रहा है सबसे खूबसूरत मरीन ड्राइव

Sikandarpur lekh development : बिहार की राजधानी पटना में मरीन ड्राइव के बारे में हर कोई जानता है। इस मरीन ड्राइव को बेहद ही खूबसूरत तरीके से और भी बनाया जा रहा है। जहां पर आपको खूबसूरत ग्रीन जोन के साथ-साथ आपके यहां पर कई बड़ी सुविधा देखने के लिए मिलेगी।

वहीं अब बिहार की राजधानी पटना के बाद बिहार का एक और ऐसा जिला है जहां पर सबसे खूबसूरत मरीन ड्राइव का निर्माण चल रहा है।

आपको बता दे कि इस मरीन ड्राइव का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तेजी से किया जा रहा है, और जल्द ही इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि इसका निर्माण बिहार के किस शहर में हो रहा है, और कब तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

करोड़ों की लागत से हो रहा है निर्माण

आपको बता दे की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिहार के करीब-करीब चार शहरों को चुना गया था। जिसमें राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहार शरीफ शामिल है। वहीं इसी परियोजना के तहत बिहार का दूसरा सबसे खूबसूरत और बड़ा मरीन ड्राइव बन रहा है।

इस खूबसूरत मरीन ड्राइव पर आपको पार्क, एडवेंचर पार्क सहित कई सुविधाओं के लिए सिकंदरपुर मन को विकसित करने के लिए करीब-करीब 169 करोड रुपए की लागत आएगी।

जानिए कहां हो रहा है निर्माण

आपको बता दें की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस खूबसूरत मरीन ड्राइव का निर्माण मुजफ्फरपुर के शहर के बीचो-बीच किया जा रहा है, (muzaffarpur marine drive)  जहां पर बताया जा रहा है, कि सिकंदरपुर मन को विकसित किया जा रहा है। जहां पर मरीन ड्राइव के साथ-साथ कई कई पार्क देखने के लिए मिलेगा आप नीचे मैप की तस्वीर देख सकते है।

Muzaffarpur smart City secunderpur lakh development
Muzaffarpur smart City secunderpur lakh development

मिलेगी खास सुविधा

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मन (muzaffarpur sikandarpur lakhe development) करीब-करे 56 एकड़ के परिधि में फैला हुआ है, और यही 56 एकड़ के एरिया में इस शानदार मरीन ड्राइव को विकसित किया जा रहा है।

जहां पर आपको खूबसूरत पार्क, योगा पार्क, साइकलिंग एरिया के अलावा आपके यहां पर दो खूबसूरत स्टैचू बनाए जाएंगे वह भी इस लेख के बीचों बीच, जिसमें महावीर और बुद्ध के स्टैचू बनाए जाएंगे।

हीं यहां पर लेजर शो की भी व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा चिल्ड्रन पार्क और कई अन्य की सुविधा होगी। इसके साथ-साथ आपके यहां पर वॉटर एडवेंचर की भी सुविधा दी जाएगी।

जानिए कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य

आपको बता दे की सिकंदरपुर मन का विकास कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं इसका विकास कार्य अब शुरू हो चुका है, और बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल 30 प्रतिशत के आसपास इसका कार्य हो चुका है।

जहां पर मिट्टी भराई तेजी से किया जा रहे हैं, वहीं कई इमारतें को भी अभी बनाया जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 1 साल का वक्त लगेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *