अभी देखा जाए तो बेली रोड स्थित लोहिया पथ चक्र में एक शानदार अंडरपास का निर्माण हो चुका है वही दूसरी तरफ बेली रोड में लोहिया पथ चक्र के दूसरे फेज का निर्माण किया जा रहा है और पहले फेज का लोहिया पथ चक्र बनकर तैयार है जिसमें एक अंडरपास बन कर तयार है जो बेहद आकर्षित और शानदार है इसी बीच अगले महीने लोहिया पथ चक्र के कुछ और सौगात राजधानी पटना वासियों को मिलने वाला है।
दरअसल आपको बता दूं कि पुल निर्माण निगम की ओर से लोगों को अगले महीने से बड़ी सुविधा मिलने वाली है विभागीय अफसरों की मानें तो दरोगा राय पथ से बन रहे अंडरपास की सर्विस लेन को बेली रोड और अटल पथ की सर्विस लेन से जोड़कर चालू कर दिया जाएगा।
इसके अलावा दरोगा राय पथ से हड़ताली मोड़ तक आने वाले अंडरपास का भी निर्माण किया जा रहा है वहीं इस अंडरपास पर एक नजर डाले तो इसका निर्माण 85 प्रतिशत तक कर लिया गया है। वही बचा हुआ काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद बेली रोड पर विद्युत भवन से पश्चिम तक और विकास भवन के सामने से होते हुए फ्लाईओवर बनेगा इसके लिए गोलंबर वाली जगह पर बेली रोड को करीब ढाई मीटर ऊंचा किया जाएगा वही बताया जा रहा है कि दरोगा राय पथ से बेली रोड को जोड़ने वाली सर्विस लेन अगले माह से शुरू किया जा सकता है।