पटना में यहां मिलने लगा सबसे सस्ता ठंड के कपड़े, सज गया ल्हासा मार्केट, जानिए इस बार कहाँ खुला है मार्केट

0
533

बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है जैसे ही ठंड दस्तक देती है वैसे ही गर्म कपड़ो के लिए राजधानी पटना में कई अलग-अलग मार्केट सजने लगते हैं। वही राजधानी पटनावासी लगातार यह कोशिश करते हैं कि ठंड के कपड़े उन्हें अच्छी क्वालिटी की और सस्ती में ठंड के कपड़े मिल जाए। इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होता है ल्हासा मार्केट आपको बता दूं की ल्हासा मार्केट एक बार फिर से राजधानी पटना में सज गया है।

आपको बता दूं की करीब 50 सालों से लहासा मार्केट राजधानी पटना में सज रहा है इस वार आपको ल्हासा मार्केट में कई खास चीज दिखेगी। पटना के ल्हासा मार्केट का जन्म आज से 50 साल पहले हुआ था जो कि पटना वासियों के लिए सस्ते दरों पर कपड़ा उपलब्ध करवाता है। आपको बता दूं कि राजधानी पटना के साथ-साथ दरभंगा गया और भागलपुर शहर में भी लहासा मार्केट सजती है।

हर साल की भांति इस साल भी राजधानी पटना में ल्हासा मार्केट सज गया है जो कि नवंबर से शुरू होकर जनवरी के अंत तक यह राजधानी पटना में रहेगी। आपको बता दूं कि इस बार ल्हासा हासा मार्केट राजधानी पटना के पटना हाई कोर्ट के बदल में मजार के पास इस बार इस ल्हासा मार्केट को सजाया गया है। आपको बता दूं कि यह लहासा मार्केट सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक रहता है।

आपको इस बार ल्हासा मार्केट में कई नई डिजाइन के कपड़े यहां पर देखने के लिए मिलेंगे जहां पर लेदर जैकेट, स्वेटर, टोपी, मफलर समेत कई प्रकार के अलग-अलग कपड़ों के स्टॉल देखने के लिए मिलेंगे। इसके साथ-साथ आपको जैकेट, कुर्ती, टॉप, ब्लेजर सहित कई अन्य प्रकार के कपड़े भी देखने के लिए मिलेंगे इसकी रेट लिस्ट की बात करें तो नीचे रेट लिस्ट देख सकते हैं।

कपड़ो के मूल्य कुछ इस प्रकार है:

  • जैकेट- 680 से लेकर 2000
  • फूल स्वेटर- 630 से लेकर 1600
  • चिटर-770 से लेकर 1110
  • स्वेट शार्ट -850 से लेकर 1520
  • बच्चे का जैकेट- 850 से लेकर 1000
  • ट्राउजर्स- 530 से लेकर 680
  • तिब्बती शाल – 520 से लेकर 690
  • ऊनी बंडी-1160 से लेकर 1600
  • स्टॉल-600 से लेकर 900
  • लेडी स्वेटर- 1100 से लेकर 2000
  • ऊनी कुर्ती(सेट)-1520 से लेकर 2000
  • स्टॉल- 280 से लेकर 680
  • लेडी जैकेट-1200 से लेकर 1600
  • लेडी ब्लेजर-2400 से लेकर 3200

lhasa market patna 2022 video

हालांकि अभी तक राजधानी पटना में ठंड ने अभी पूरी तरीके से दस्तक नहीं दी है इस वजह से पटना हाईकोर्ट के बगल में मजार के पास लगा लहासा मार्केट में बिल्कुल कम भीड़ देख रही है। दुकानदार ने बताया कि अभी मार्केट शुरू हुआ है लोग धीरे-धीरे आ रहे हैं जैसे-जैसे उन्हें पता लग रहा है।