|

Success story : खान सर ने इन तीन लड़कियों के लिए की भविष्यवाणी आज बन गई अफसर जानिए कहानी

बीएससी का रिजल्ट आ चुका है, जिसमें कई टॉपर छात्र बने हैं, तो कई छात्र ने पहली बार में ही अपना रिजल्ट आया है। इसी के साथ-साथ खान सर ने कुछ छात्रों के लिए भविष्यवाणी की थी और वही भविष्यवाणी पूरी तरीके से 100 प्रतिशत सही साबित हुई है।

दरअसल राजधानी पटना के खान सर ने तीन छात्राओं के लिए भविष्यवाणी की थी, और वह तीनों छात्र है अभी के समय में अफसर बन चुकी है, तो चलिए जानते ही यह तीनों छात्राओं के बारे में की क्या थी कहानी उनकी जो आपको इंस्पायर करेगी।

उधर प्रेरणा सिंह ने बताया कि बिहार में वह टॉपर की है और उन्होंने अपनी पढ़ाई खान सर ग्लोबल एसटीडी स्टडी के तहत की है। उन्होंने बताया कि एक मॉक इंटरव्यू के दौरान खान सर ने उनके सिलेक्शन की भविष्यवाणी की थी और प्रेरणा अब अफसर बिटिया बन चुकी है।

आपको बता दें की प्रेरणा बिहार के हाजीपुर की बिदुपुर की रहने वाली है। अभी फिलहाल उन्होंने बीएससी को क्वालीफाई करके डिप्टी एसपी का पद हासिल किया है। प्रेरणा ने खान सर की तारीफ की उन्होंने कहा कि खान सर बिहार के बच्चों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कुछ इसी प्रकार बिहार के कई छात्र ने बीएससी में अपना परचम लहराया है।

Also Read : बिहार को मिला एक और टाइगर रिजर्व का सौगात, जाने किस जिला में होगा निर्माण

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *