अभी भारत और बंगला देश के बिच मैच खेला जा रहा है जहाँ पर भारत आज अच्छे प्रदर्शन कर रहा है जहाँ पर बिहार का लाल ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और उन्होंने अपने प्रदर्शन के बल पर भारत को एक मजबूत स्टार्ट दिया वही आपको बता दूँ की ईशान बिहार के पटना के रहने वाले है। उनके बैटिंग की वीडियो आप निचे देश सकते है।
ईशान किशन का जन्म एवं शुरुआती जीवन
18 जुलाई 1998 को जन्मे ईशान किशन बिहार के पटना शहर से ताल्लुक रखते है हालाँकि उनका Home Town बिहार का नवादा जिला है लेकिन उनका परिवार में माँ और पिता जी पटना रहते है। क्रिकेटर ईशान किशन का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है । ईशान किशन के पिता का नाम प्रणव कुमार है जो पेशे से बिल्डर है एवं माँ का नाम सुचित्रा सिंह है जो की एक ग्रहणी है। उनके परिवार में उनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम राज किशन है।