भारत में सबसे पहली बार मेट्रो कोलकाता में 24 अक्टूबर 1984 में चला गया था वहीं अगर देखा जाए तो राजधानी पटना में पटना मेट्रो निर्माण की नीव 14 सितंबर 2011 को रखी गई थी और अभी इसका निर्माण तेजी गति से किया जा रहा है लेकिन एक बड़ा सवाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा कि बिहार के और शहरों में मेट्रो क्यों नहीं बनाए जा सकते हैं तो इसी सवाल के जवाब आज आपको इस दूंगा।
🚈 Patna Metro 1st Underground Station work started
🚇 Civil work for Moin Ul Haq station begin
🚇 82 feet D wall cage inserted for station premises.
🚇 Govt Officials present with L&T team.
🚇 TBM Mahavira & Buddha will be used for 8km stretch with 6 stations pic.twitter.com/XQKxDdhtiE— Follow BIHAR (@FollowBihar) August 19, 2022
भारत के शहरों में क्या है मेट्रो निर्माण का नियम
सबसे पहला सवाल तो आता है कि राजधानी पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा इन सभी शहरों में भी मेट्रो क्यों नहीं बनाए जा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको जानने की जरूरत है कि सरकार की तरफ से मेट्रो चलाने के लिए जो नियम है उसपर मोटे तौर पर नज़र डाले तो सबसे पहला नियम यह कहता है की भारत के शहरों के लिए शहर की जनसंख्या 10 लाख के करीब होनी चाहिए इसके साथ नियम की कई बड़ी लिस्ट है जिसमे शहर की तेज गति से विकास होना भी महत्वपूर्ण है।
बिहार का कौन शहर उतरता है इन पैमानो पर
बिहार में मेट्रो निर्माण के लिए राजधानी पटना के अलावा बिहार के और शहरों की जनसंख्या देखी जाए तो मुजफ्फरपुर की जनसंख्या करीब करीब चार लाख के आसपास है वही गया की जनसंख्या की बात करें तो गया की जनसंख्या अभी 5 लाख के आसपास है वही भागलपुर की जनसंख्या की बात करें तो भागलपुर की जनसंख्या 4 लाख के आसपास है वही दरभंगा की जनसंख्या की बात करें तो दरभंगा की शहरी जनसंख्या 2 लाख 94 हजार है।
बिहार में पटना के आलावा इन शहरों में मेट्रो निर्माण पर नजर डाले तो इन सभी आंकड़ों के अनुसार अगर देखा जाए तो भारत में मेट्रो बनाने के लिए शहरों के लिए जो नियम बनाई गई है उनके अनुसार मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा जैसे बिहार के यह शहर इन मानकों पर नहीं उतरता जिस वजह से बिहार के इन शहरो में मेट्रो का निमार्ण नहीं किया जा सकता।
Bihar CM Nitish Kumar laid the foundation stone of the Patna Metro Rail Project's underground construction work, earlier today. pic.twitter.com/74jKFPZwf9
— ANI (@ANI) August 18, 2022
वह राजधानी पटना की बात करें तो राजधानी पटना की जनसंख्या अभी 16 लाख है जिस वजह से पटना शहर इन मानकों पर खड़ा उतरता है जिस वजह से पटना में मेट्रो का निर्माण शुरू है अभी और उन शहरों की लिस्ट में राजधानी पटना सुमार हो चुका है जहां पर मेट्रो आने वाले समय में आपको दिखेगा।