पटना के लोग का उठा सकेंगे लुत्फ, पैरा मोटर फ्लाईंग व इन चीजों का लें आनंद
अब बिहार की राजधानी पटना के लोग अपने दोस्त और परिवार के साथ हॉट एयर बैलून, जिप साइकिल, पैरा मोटर फ्लाईंग, जिप लाइन, हॉर्स राइडिंग, बोटिंग, वाटर रोलर जैसे एडवेंचर का मचा ले सकेंगे। यह एडवेंचर पार्क राजधानी में दीघा के आगे जेपी सेतु पुल के नजदीक सोनपुर साइड में लगभग 8 एकड़ जमीन पर फैला है। यहां पार्किंग और खाने-पीने की संपूर्ण इंतजाम के साथ ही बच्चों के लिए फन की पूरी व्यवस्था है।
राजधानी वासी एडवेंचर के साथ ऊंचाई से शहर के खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं। इस एडवेंचर को एंजॉय और ट्राई करने पार्क में भारी तादाद में लोग आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इसमें आप फ्रेंड्स या फिर अपने पार्टनर के साथ बैलून में उड़ते हुए नीचे शहर के दृश्य को देख सकते हैं। बिहार में यह नायाब चीज है क्योंकि अब तक ऐसी सुविधा नहीं थी। लेकिन अब मजा, फन और मस्ती करने के लिए भारी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं।
पटना के लोगों के लिए खुले आसमान में चक्कर काटना एकदम रोमांच से भरा होगा। बताते चलें कि पैरामोटर में नीचे की ओर पहिए लगे होते हैं। 150 से 200 मीटर उड़ने के बाद पीछे की ओर लगा पैराशूट खुलता है और फिर जाकर ये जमीन से ऊपर टेक ऑफ करता है। पीछे में एक पंखा लगा होता है जिसके मदद से पैरा मोटर ऊपर उड़ता है।
आप पैकेज स्पीड, फैमिली पैक, पैकेज मिक्स फन, पैकेज एक्वा, एंट्री पैकेज, कपल पैकेज शामिल है। आप इस पार्क में हर एडवेंचर का अनुभव लेना चाहते हैं तो 1499 रुपए का फुल पैकेज है। वहीं, आपको प्रति व्यक्ति हॉट एयर बैलून के लिए 999 रुपए, गो कार्ट के लिए 299 रुपए, लैंड ज़ोर्ब, बोटिंग, वाटर ज़ोर्ब, नेट क्रिकेट, वाटर रोलर और गन शूटिंग के लिए सौ रुपए, किड्स जोन के लिए 150 और ज़िप साइकिल 200 रुपए लगेंगे, तस्वीर Wanderer Bihari ।