दोस्तों बिहार की राजधानी पटना भारत के प्रसिद्ध शहरों में से एक है। पटना भी दिन-व-दिन दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। पटना में अनेकों तीर्थ स्थल है। लोग यहां काफी दूर-दूर से घूमने के लिए भी आते हैं और पटना को खूब एक्सप्लोर करते हैं। वैसे तो दोस्तों पटना अपने प्रसिद्ध भोजन लिट्टी चोखा के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है।
पटना में कई बरे बरे रेस्टोरेंट और होटल हैं। एक फाइव स्टार होटल ही है जिनका नाम होटल मौर्या है यहां आए दिन बड़े-बड़े अभिनेता और राजनेता आते रहते हैं और यहीं पर ठहरते हैं। लेकिन अब पटना की तरक्की में एक और बड़े होटल का साथ जुड़ रहा है पटना में पहली बार राजस्थानी घूमर स्टूडेंट खुलने जा रहा है जोकि खूब सुर्खियां बटोर रहा है और वह पटना की खूबसूरती में और चार चांद लगाने वाला है।
पटना में पहली बार खुला राजस्थानी रेस्टोरेंट्स
जी हां दोस्तों पटना में पहली बार राजस्थानी घूमर रेस्टोरेंट्स खुलने जा रहा है। पटना के राजा बाजार में पिलर नंबर 55 के पास ये राजस्थानी घूमर रेस्टोरेंट्स खुला है। यह रेस्टोरेंट बिल्कुल राजस्थानी कल्चर के द्वारा सजाया गया है इसका इंटीरियर डिजाइन बिल्कुल दरबार जैसा सजाया गया है। इसके इंटीरियर का स्पेस काफी बड़ा है इसमें एक साथ 100- 50 लोग आसानी से बैठकर खाना खा सकते हैं।
इसको बिल्कुल पीले रंग से रंग आया गया है और डिटेलिंग पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया। यहां पर राजस्थानी ट्रेडीशनल खाना मिलता है। यहां हमेशा राजस्थानी म्यूजिक बजाते हुए 1 लोग दिखेंगे जो कि लोग को काफी एंटरटेनिंग लगता है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस राजस्थानी घूमर स्टूडेंट का शुरुआत 18 अक्टूबर 2022 को हुआ था और इसका शुरुआती रिस्पांस काफी अच्छा रहा है।
इस होटल के कैप्टन बहादुर सिंह से बात करने पर बताया गया कि यहां पर को राजस्थानी ट्रेडिशनल थाली खाना लगाया गया जाएगा और एक थाली में 25 आइटम खिलाया जाएगा। और एक थाली का कीमत 520 रुपया हैं। इसमें कोई और दूसरा आइटम नहीं रखा गया है केवल एक ही थाली है जिसका कीमत ₹520 रखा गया है। जिसमें आपको पूरा राजस्थान का फैलाने वाला है।
आप भी बिहार से हैं और राजस्थान काफी लेना चाहते हैं तो आपको एक बार जरूर इस रेस्टोरेंट को विजिट करना चाहिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपको राजस्थान वाली फील आएगा। को बता दूं कि यहां पर खाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितना मर्जी आर्डर कर सकते हैं बस आपको ₹520 ही खर्च करने होंगे।
राजस्थानी घूमर रेस्टोरेंट्स का ये अजीब नियम
दोस्तों यदि आप इस पटना में स्थित राजस्थानी घूमर रेस्टोरेंट आ रहे हैं तो आपको इसके नियम के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है। आप यहां खाने के लिए आ रहे हैं तो आप यहां अपनी थाली किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते मतलब कि यदि आप 2 लोग आ रहे हैं तो आपको दो थाली ऑर्डर करनी ही होगी आप एक में दो आदमी नहीं खा सकते हैं। आप जितने आदमी आएंगे आपको उतनी थाली ऑर्डर करनी होगी।