ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

जब भी डैम की बात आती है तो अक्सर हम बड़े-बड़े विशालकाय डैम को देखते हैं। यह सभी डैम बेहद आकर्षित होता है। लेकिन अब तक आपने रबर डैम के बारे में ना नाम सुना होगा और ना ही देखा होगा। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार का पहला और देश का सबसे बड़ा रबड़ डैम अब बनकर तैयार हो गया है जो बेहद शानदार और खूबसूरत भी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गया में रबड़ डैम का लोकार्पण किया है। आपको बता दूं कि बिहार के गया के फल्गु नदी और विष्णु मंदिर के पास इस शानदार रिवर डैम का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण होने से अब फल्गु नदी में हमेशा पानी रहेगा इस रबड़ डैम के बनने से फल्गु नदी की खूबसूरती और भी बढ़ गई है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

आपको बता दूं कि यह रबड़ डैम सिर्फ बिहार का पहला ही नहीं देश का सबसे बड़ा रबर डेट है जिसका निर्माण नदी में पानी को रोकने के लिए किया गया है जहां पर नदी के बीचो-बीच रबड़ का एक शानदार घेरा बनाकर पानी को रोका गया है वही पानी बढ़ने पर रबड़ की यह डैम के ऊपर से यह पानी बेहद खूबसूरत तरीकों से बहती है जो कि देखने में बेहद ही मनमोहक है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us