आज बिहार में देश का सबसे बड़ा रबड़ डैम का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानिए

0
399

अब तक आपने कई अलग-अलग तरीकों का डैम देखा होगा। वही अभी बिहार में कई शानदार डैम भी बन चुके हैं। इसी बीच अब बिहार में देश का सबसे बड़ा रबड़ डैम बनकर तैयार है। वही आपको बता दूं कि यह बिहार का पहला रबड़ डैम है वहीं इस शानदार रिवर डैम का उद्घाटन आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के गया जिले में देश का सबसे बड़ा और बिहार का पहला रबर डैम और स्टील ब्रिज बनकर तैयार है। इसका लोकार्पण आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे आज के इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे। वही कार्यक्रम की बात की जाए तो कार्यक्रम दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है।

अगर इस प्रोजेक्ट पर एक नजर डाले तो 312 करोड रुपए की लागत से 411 मीटर लंबा इस रबड़ डैम को बनाया गया है जिसे गयाजी डैम के नाम से भी जाना जाता है। गयाजी डैम को बनाने में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। जहां पर इसके रबर ट्यूब में स्वचालित विधि से फल्गु नदी के बहाव को संचालित किया जा सकेगा इससे अब फल्गु नदी में सालों साल पानी उपलब्ध रहेगा।