राजधानी पटना का राजेंद्र नगर टर्मिनल इलाका पटना के व्यस्ततम इलाकों में से एक है। यहां अक्सर लोगों को जाम की समस्या और भीड़ की समस्या देखने को मिलती है क्योंकि राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी एक साथ होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन अब इस इलाके में आवागमन आसान होने वाला है क्योंकि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण में है और ऐसा माना जा रहा है कि लोगों को कंकड़बाग से बाईपास जाने में काफी सहूलियत होगी और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
अंतिम चरण में है फुट ओवरब्रिज का काम, इस दिन होगा शुरू
बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बन रहे फुट ओवर ब्रिज का काम अब अंतिम चरण में है। फुट ओवरब्रिज में फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत यहां टाइल्स और छतरी लगाने का काम चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने 15 तारीख को इसे आम लोगों को समर्पित कर दिए जाने की संभावनाएं हैं। हालांकि अभी इस को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसी महीने राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बने इस नए फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ हो जाएगा।
जाने इस फुट ओवर ब्रिज से मिलेंगे क्या-क्या सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, लगभग 200 मीटर लंबे इस फुट ओवर ब्रिज से यहां आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसका 90 फ़ीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है और इसके शुरू होने के बाद राजेंद्र नगर की ओर जाने वाले लोग अब सीधे सब्जी मंडी की ओर उतर सकेंगे जिससे इलाके में भीड़ कम होगी और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलने की संभावनाएं हैं। वहीं इस फुट ओवर ब्रिज के ऊपर शानदार छतरी लगाया जा रहा है जिससे बरसात के दिनों में भी लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके बन जाने के बाद लोगों को सड़क पार करने में सुविधा होगी वही साथ-साथ सड़क दुर्घटना में भी कमी आने की संभावना है।