नए साल में बिहार को मिलेगा सबसे हाईटेक तारामंडल का सौगात जानिए

0
686

अभी मोटे तौर पर देखा जाये तो अभी बिहार में सिर्फ एक ही तारा मंडल बिहार के लोगो के लिए खुला हुआ है जो है पटना तारा मंडल लेकिन अब बिहार में देश का सबसे हाई टेक तारामंडल में से एक बन रहा है बिहार में जी हाँ जो अपने आप में बहुत ही खास होगा।

इस तारा मंडल का निर्माण अब लगभग पूरा कर लिया गया है और अगले साल इस तारा मंडल को शुरू कर दिया जायेगा जिसके बाद यह तारामंडल पटना तारामंडल से भी बारे होगा और बिहार के नहीं देश में सबसे हाई टेक तारामंडल के लिस्ट में सुमार हो जायेगा आप निचे वीडियो में देख सकते है है की यह तारा मंडल बिहार में कहाँ बन रहा है और क्या क्या खास होगा।

निचे वीडियो में देखे इस शानदार तारामंडल की पूरी जानकारी