सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे मैट्रिक और इंटर पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने देश के बरोजगार मैट्रिक और इंटर पास महिला व पुरुष उम्मीदवारों को लेकर आमीन डाक सेवा के 12828 पदों पर बहाली का ऐलान किया है। मालूम हो कि हाल ही में भारतीय डाक ने पोस्ट ऑफिस के जीडीएस पदों पर सीधी बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। योग्य और इच्छुक मैट्रिक व इंटर पास महिला व पुरुष उम्मीदवार भारतीय डाक की ऑफिशियल पोर्टल indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
12,828 पदों पर बहाली:
भारतीय डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक बहाली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टोटल 12,828 पदों पर उम्मीदवारों की बहाली की जानी है। इस बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स विभाग की पोर्टल indiapost.gov.in पर विजिट कर इस बहाली से जुड़ी और जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और तनख्वाह:
इस पद की बहाली के लिए मैट्रिक और इंटर पास इच्छुक और योग महिला व पुरुष उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल पोर्टल indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से ही शुरू है और इसकी आखिरी तारीख है 11 जून 2023 निर्धारित है।
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों की बहाली के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 25 साल तक निर्धारित की गई है। बात सचिन की योगिता की करें तो अभ्यार्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक व इंटर पास होना जरूरी है। sc-st श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए उम्र में छूट सरकारी मानदंडों के मुताबिक दी जाएगी।
आवेदन शुल्क व सलेक्शन प्रोसेस:
पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक बहाली-2023 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। उम्मीदवारों की बहाली मेधा सूची, मेडिकल टेस्ट व कागजात सत्यापन के आधार पर होगी।