दीवाली पर कारोबारी ने दिया धांसू उपहार, गिफ्ट में बांटे कार और बाइक

0
224

अभी दिवाली नजदीक आ चुका है दिवाली में कई बड़े-बड़े उद्योग जगत और कई बड़े बड़े कारोबारी अपने लोगों को गिफ्ट के तौर पर कई अलग-अलग उपहार देते हैं। लेकिन चेन्नई के एक ऐसे कारोबार है जिन्होंने गिफ्ट के तौर पर कार और मोटरसाइकिल बांटे हैं जिसके बाद इनके चर्चे चारों तरफ होने लगे हैं।

दरअसल ऐसा कारनामा कर दिखाया है चेन्नई की एक ज्वेलरी कारोबारी ने कर दिखाया है। जिन्होंने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कार और मोटरसाइकिल दिए जिसके बाद क्या था इनकी चर्चा चारों तरफ होने लगी और यह मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगे।

उधर इस तोहफे के बाद कंपनी के कर्मियों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी। उधर इसके बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए इस ज्वेलरी शॉप के मालिक जयंतीलाल बताते हैं कि 10 कर्मचारियों को उन्होंने उपहार के तौर पर कार दी है और 20 कर्मचारियों को उहार के तौर पर मोटरसाइकिल भी है।

उन्होंने बताया कि उनके कर्मचारी उनके हर समय साथ रहते हैं मेरे उतार-चढ़ाव में उन्होंने उनका साथ दिया है इस वजह से उन्होंने इन्हें यह उपहार के तौर पर दिया है ताकि वह प्रोत्साहित रहे। और इसी उत्साह के साथ हुआ काम करते रहे।