दिवाली खत्म होते ही छठ की शुरुआत हो जाती है आपको बता दूं कि राजधानी पटना में छठ की तैयारी अब लगभग पूरा कर लिया गया है। पटना जिला प्रशासन की तरफ से छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी करीब करीब हो चुका है। आपको बता दूं कि राजधानी पटना में करीब 9 छठ घाटों पर पूजा अर्चना करने में सहूलियत होगी।
आयुक्त, पटना प्रमंडल द्वारा जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना; नगर आयुक्त, पटना नगर निगम एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।@IPRD_Bihar #chhathpujapatna #ChhathPuja2022 pic.twitter.com/HdAlQBUGUl
— District Administration Patna (@dm_patna) October 25, 2022
आपको बता दूं कि घाटों पर जाने के लिए गंगा पथ से रास्ता तैयार किया जा रहा है। कुर्जी बालू घाट पर जाने के लिए रास्ता तैयार हो रहा है उधर बिंदी टोला घाट दलदल होने की वजह से वहां पर मिट्टी डालकर घाट किनारे पहुंचने के लिए रास्ते बनाए जा रहे हैं अगले दो दिनों में काम भी पूरा कर लिया जाएगा।
जिन घाटों पर पूजा करने में सहूलियत होगी उसमे आपको बता दूं कि जिन घाटों पर पूजा अर्चना की सुविधा होगी उसमें मीनार घाट, पाटी पुल घाट, शिवा घाट, जनार्दन घाट, बिंद टोला घाट, घाट संख्या 93, घाट संख्या 88, घाट संख्या 83, इसके अलावा कुर्जी बालू घाट बनकर तैयार है इन घाट पर छठ का पूजा अर्चना की जाएगी।
उधर घाटों पर बेहद आसानी से लोग आ जा सके इसको लेकर गंगा पथ के बैरिकेडिंग को खोलकर रास्ते बनाए जा रहे हैं ताकि लोग बेहद आसानी से घाटों तक पहुंच सके इसके अलावा इन घाटों पर बेहतर पार्किंग की सुविधा हो सके इसके लिए भी कई पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी घाटों पर पानी वाले हिस्सों में 2 दिनों में बांस बल्ली लगाने का काम होगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा आज मोकामा विधानसभा उपचुनाव हेतु सेक्टर पदाधिकारियों की ब्रीफ़िंग की गई। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सख़्ती बरतने का निर्देश दिया गया। @IPRD_Bihar @CEOBihar pic.twitter.com/E1ou392fGx
— District Administration Patna (@dm_patna) October 25, 2022