देश का पहला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है जोकि महाराष्ट्र से लेकर गुजरात के बीच इस हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का निर्माण तेजी से चल रहा है। वहीं दूसरी बुलेट ट्रेन निर्माण की योजना और धरातल पर दिखने लगा है आपको बता दूं कि दूसरी बुलेट ट्रेन का निर्माण दिल्ली वाराणसी से लखनऊ, बक्सर, पटना होते हुए हावड़ा तक चलाई जानी है।
पटना के इन दो जगहों का चयन किसी एक जगह पर होगा होगा निर्माण
इस बुलेट ट्रेन की योजना पर काम जल्द ही शुरू किया जाएगा इससे बिहार के कई जिलों को लाभ मिलेगा। वहीं राजधानी पटना में दो जगह को स्टेशन बनाने के चिन्हित किया गया है जहां पर बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनाया जा सकता है इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है खबरों के अनुसार पटना के फुलवारीशरीफ या बिहटा में बुलेट ट्रेन का स्टेशन का निर्माण होगा। इसके लिए केंद्रीय टीम और जिला प्रशासन ने स्थल का निरीक्षण भी किया है।
जानिए कहाँ होगा स्टेशन Bullet Train Patna
हालांकि अब तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि पटना में स्टेशन फुलवारी में बनेगा या बिहटा में लेकिन फुलवारी में स्टेशन बना तो लोगों को 15 किलोमीटर का रास्ता तय करना होगा। वही बिहटा में बना तो 25 किलोमीटर दूरी तय करना होगा अब देखना होगा कि इन दोनों में से किस जगह पर स्टेशन बनता है।
ज़िलाधिकारी पटना द्वारा हाई स्पीड ट्रेन कोरिडोर हेतु बिहटा एवं फुलवारीशरीफ में अलायन्मेंट का स्थल निरीक्षण किया गया।@IPRD_Bihar pic.twitter.com/fYdNe8l2Ou
— District Administration Patna (@dm_patna) November 10, 2022
बिहार के इन तीन ज़िलों में बनेगा स्टेशन
वहीं बिहार में स्टेशन की बात करें तो आपको बता दूं कि पूरे बिहार में कुल 3 स्टेशन का निर्माण होगा जो कि राजधानी पटना में एक स्टेशन गया में दूसरा स्टेशन और बक्सर में तीसरा स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दूं कि दिल्ली से वाराणसी लखनऊ बक्सर पटना होते हुए हावड़ा तक इस बुलेट ट्रेन का निर्माण किया जाएगा।