Bihar Roads: तीन NH को जोड़ेगी नई सड़क, दूरी घटेगी, समय की होगी बचत; विशेष तकनीक से होगा निर्माण
तीन NH को जोड़ेगी नई सड़क, विशेष तकनीक से होगा निर्माण, दूरी और समय की होगी बचत
शाहपुर: शाहपुर से बनाही स्टेशन, महुआंव और शिवपुर होते हुए जगदीशपुर तक जाने वाली सड़क को नई फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से बनाया जाएगा। यह सड़क शाहपुर से गुजरते हुए एनएच 84, आरा-बक्सर फोरलेन एनएच 922 और आरा-मोहनियां एनएच 30 को जोड़ेगी। इससे शाहपुर, बिहिया और जगदीशपुर प्रखंड के लगभग छह लाख लोगों को फायदा होगा।
करीब 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए सरकार ने 10.38 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। पहले, निर्माण तकनीक के चयन को लेकर परियोजना अटकी हुई थी, लेकिन अब निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और फाइनेंसियल बीड खुलने का इंतजार है। जलजमाव वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए एफडीआर तकनीक का चयन किया गया है, जिससे सड़क की ऊंचाई में बदलाव नहीं होगा।
नई तकनीक से बनेगी सड़क, निविदा प्रक्रिया पूरी
शाहपुर: आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता धीरज कुमार ने बताया कि नई फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक के तहत सड़क निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। फाइनेंसियल बीड खुलने के बाद संवेदक द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से शाहपुर और बिहिया प्रखंड के लोगों को जगदीशपुर जाने में काफी सहूलियत होगी।
क्या है एफडीआर तकनीक?
फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक एक पर्यावरण अनुकूल निर्माण प्रक्रिया है, जिसमें पुरानी सड़क की सामग्री, जैसे गिट्टी और अन्य पदार्थों का पुन: उपयोग किया जाता है। इस तकनीक में तारकोल का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे ट्रांसपोर्टेशन खर्च भी बचता है। इसके अलावा, इस तकनीक से बनी सड़कें अधिक टिकाऊ होती हैं।