बिहार के इस पहाड़ी को कहते हैं बिहार का स्विट्जरलैंड जानिए

0
12896

अगर स्विट्जरलैंड घूमने की बात आए तो हमारे मन में यह ख्याल जरूर आता है कि हम एक बार स्वीटजरलैंड घूम कर आए लेकिन बिहार में कुछ ऐसे ही घूमने की जगह है जहां पर आप जाकर स्विट्जरलैंड में होने का एहसास करेंगे क्योंकि यहां की पहाड़ियां और वादियां आपको स्विट्जरलैंड में होने का एहसास दिलाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SASARAM MIRROR (@sasaram_mirror)

बिहार का सासाराम जिला एक बहुत ही खूबसूरत जिला है जो की पहाड़ियों से घिरा हुआ है सासाराम जिला का मुख्यालय से मात्र 41 किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसा पहाड़ी है जहां पर आप जाकर स्विट्जरलैंड में होने का एहसास करेंगे जिला का मुख्यालय से 41 किलोमीटर की दूरी पर चेनारी प्रखंड के कर्मा चौक के पास स्थित दुर्गावती जलाशय बेहद ख़ूबसूरत चलाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PATNA PLANET (@patnaplanet)

आपको बता दूं कि दुर्गावती जलाशय में आपको जाने के बाद आपको स्विट्जरलैंड में होने का एहसास मिलाएगा यहां पर शाम होते ही इस जगह का सुंदरता बढ़ जाता है पूरा पहाड़ी हरे-भरे जंगल से ढका हुआ है तथा छोटी-छोटी वाटरफॉल भी बाहर से गिरती हुई आपको दिखेगी फोटोग्राफर और घूमने के शौकीन यहां पर एक बार जरूर आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratakshaya Raj (@pratakshaya)