|

Bihar Biggest Park : बिहार के इस जिला में बन रहा है राज्य का सबसे बड़ा पार्क

जब भी पार्क की बात आता है, तो बिहार में अब तक हमने कई छोटे-छोटे पार्क में जरूर घूमा होगा। लेकिन अगर मैं कहूं कि अगर आप एक ऐसे पार्क में बिहार में जल्द ही घूमने वाले हैं जिसमें जाने के बाद यह पार्क खत्म ही नहीं होगी तो कैसा रहेगा।

दरअसल कुछ ऐसा ही होने वाला है क्योंकि बिहार में एक मेगा पार्क का निर्माण चल रहा है, यह पार्क इतना बड़ा होगा, कि इसमें अगर चले जाएंगे तो आपको इस पर के अंदर हर एक चीज देखने के लिए मिलेगी तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि इस मेगा पार्क का निर्माण कहां हो रहा है।

मिलेगी यह खास सुविधा

इस मेगा पार्क के ऊपर अगर एक नजर डालें तो इस पार्क में आपको कई खास चीज देखने के लिए मिलेगी, जहां इस पार्क में आपको एक हरित पट्टी देखने के मिलेगी जिसमें रंग-बिरंगे पेड़ पौधे देखने के लिए मिलेंगे।

इसके साथ-साथ इस पार्क के कुछ ऐसे ही से होंगे जहां पर आपको रेस्टोरेंट के अलावा खान की कई सामग्री मिलेगी, वहीं इस पार्क के कुछ ऐसे हिस्से होंगे जहां पर आपको बड़े-बड़े मॉल और मल्टीप्लेक्स देखने के मिलेंगे।

वहीं इस पार्क में आपको मेगा झूला भी देखने के लिए मिलेगा जिस झूला पर अगर आप चढ़ लेंगे तो वहां से आपको पटना की कई खूबसूरत इमारत भी देखने के लिए मिलेगी।

इसके अलावा आपको इस पार्क में बड़े-बड़े पोखर भी देखने की मिलेंगे जिसमें आप नाव की सवारी कर सकते हैं।

जानिए कहां हो रहा है इस पार्क का निर्माण

स्पार्क की बात कर तो आपको बता दो की स्पार्क का निर्माण राजधानी पटना में किया जा रहा है दरअसल राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर इस पार्क का निर्माण किया जाएगा, इस पार्क की कुल लंबाई 5 किलोमीटर होगी, जहां पर दीघा से लेकर और गांधी मैदान के आसपास के एरिया तक इस पार्क को विकसित किया जाएगा।

5 किलोमीटर में फैला होगा पार्क

यह पार्क कुल 5 किलोमीटर में फैला होगा, जहां पर इस पार्क में आपको कई शानदार और खूबसूरत चीज देखने के लिए मिलेगी।

दरअसल इस पार्क का निर्माण बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर किया जाएगा, जहां पर दीघा से लेकर और एलसीटी घाट के आसपास तक इस खूबसूरत पार्क का निर्माण किया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *