Khadi Mall : बिहार में यहां बनेगा पटना से बड़ा खादी मॉल जानिए

बिहार की राजधानी पटना में बिहार का पहला खादी मॉल बनाया गया था। आपको बता दें की बिहार का सबसे बड़ा खादी मॉल अब बिहार की राजधानी पटना नही बल्कि बिहार के किसी और जिला में बनेगा।

आपको बता दें की बिहार का पहला खादी मॉल बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान के मोना सिनेमा के बगल में बनाया गया था इस मॉल को 2019 में खोला गया था लेकिन अब बिहार का दूसरा खादी मॉल का निर्माण शुरू है।

जानिए कहां बन रहा है खादी मॉल

आपको बता दें की बिहार की राजधानी पटना नही बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में बिहार का सबसे बड़ा और अनोखा खादी मॉल का निर्माण किया जा रहा है।

इस मॉल का निर्माण की बात करे तो इस मॉल का निर्माण बिहार के मुजफ्फरपुर के पी एंड टी चौक पर इसका निर्माण शुरू हो चुका है।

होगा उत्तर बिहार का पहला खादी मॉल

आपको बता दें की मुजफ्फरपुर में बन रहे यह खादी मॉल अपने आप में खास इस लिए भी होगा क्यों की यह उत्तर बिहार का पहला खादी मॉल होगा, और पूरे बिहार का दूसरा खादी मॉल होगा पटना के बाद।

मिलेगी यह खास सुविधा

इस खादी मॉल पर एक नजर डाले तो यह खादी मॉल कुल तीन तल होंगे इसका मतलब यह मॉल कुल तीन तल का होगा जहां पर पहले तल पर साड़ी सेक्शन, रेडीमेड गार्मेंट्स, क्लोथ रीम सेक्शन और कैश काउंटर होगा. दूसरे तल पर मीटिंग रूम, गोदाम और तीसरे तल पर एक बड़ा हॉल बनाया जा रहा है।

महामंत्री वीरेंद्र कुमार ने दी जानकारी

उधर खादी उद्योग के महामंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस खादी मॉल में रोजगार से जुड़ी कई योजना है यहां पर बड़ी मात्रा में लोगो को रोजगार मिलेगा इसके साथ साथ यह पर महिलाओं को सबसे अत्यधिक रोजगार मिलेगा।

उधर महामंत्री वीरेंद्र कुमार ने यह भी जानकारी दी की यहां सभी तरह के अत्याधुनिक ड्रेस खादी के कपड़ों में उपलब्ध होंगे. इसके लिए हमलोग फैशन डिजायनर से कपड़ों की डिजायन करायेंगे और उसे मॉल के अलावा खादी के अन्य बिक्री केंद्रों पर रखेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *