|

Bihar High-tech Bus Stand : क्या आप जानते हैं बिहार का या बस स्टैंड किसी एयरपोर्ट से काम नहीं, मिलती है वर्ल्ड क्लास सुविधा

बिहार में एयरपोर्ट की स्थिति से हर कोई अवगत है, चाहे राजधानी पटना का एयरपोर्ट हो या दरभंगा या गया एयरपोर्ट। यह सभी एयरपोर्ट की इमारतें किसी बस स्टैंड की तरह दिखती है, लेकिन एक ऐसा बस स्टैंड है जो किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है।

इस बस स्टैंड की इमारत हाईटेक है, यहां पर मिलने वाली अत्याधुनिक सुविधा और हर चीज यहां पर वर्ल्ड क्लास अस्तर का है। अगर आप इस बस स्टैंड में जाएंगे तो आपको किसी एयरपोर्ट में होने का एहसास होगा, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि क्या खास है इस बस स्टैंड में और कहां पर स्थित है यह बस स्टैंड।

करोड़ों की लागत से बना है यह बस स्टैंड

दरअसल आपको बता दें कि इस बस स्टैंड के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। यात्री को सुविधा को देखते हुए और भीड़ भार को देखते हुए अत्यधिक सुविधा से लैस इस बस स्टैंड को बनाया गया है।

इस बस स्टैंड के निर्माण पर करीब करीब 164.201 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। जहां पर 21.2 एकड़ में इस बस स्टैंड का निर्माण किया गया है, यह बस स्टैंड देखने में किसी भी एयरपोर्ट से काम नहीं लगता है।

जानिए कहां है यह बस स्टैंड

दरअसल आपको बता दें कि इस बस स्टैंड का नाम फुलवारीशरीफ बस स्टैंड है। इस बस स्टैंड का निर्माण राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में किया गया है। जहां पर आपको इस बस स्टैंड के साथ-साथ परिवहन विभाग के सभी कार्यालय भी देखने के लिए मिलेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन

इस बस स्टैंड का निर्माण आज से कुछ महीना पहले किया गया था, वही इस बस स्टैंड का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में 2023 में किए थे, जिसके बाद यह बस स्टैंड अपने खूबियां और खासियत के लिए लोगों के बीच चर्चा में रहता है।

इलेक्ट्रिक वाहन हो सकता है चार्ज

यह बस स्टैंड पूरी तरीके से हाईटेक है, यहां पर आपको परिवहन कांप्लेक्स बनाया गया है, जहां पर इलेक्ट्रिक बसें आसानी से चार्ज हो सकती है। इसके साथ-साथ पार्किंग वे, 6 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट, सीएनजी पंप स्टेशन, सहित कई सुविधा आपके यहां पर देखने के लिए मिलेगा।

यह आ रही है समस्या

आपको बता दें कि इस बस स्टैंड में अभी तक सभी बसों के संचालक को शिफ्ट नहीं किया गया है। अधिकारी बताते हैं, कि यहां से 300 से अधिक बस का प्रचलन करना है। ऐसे में एप्रोच रोड नहीं होने की वजह से बसों का परिचालन नहीं हो पा रहा है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर महज 25 से 30 फुट चौड़ा सड़क है। जिस वजह से यह सड़क भारी वाहनों को नहीं झेल सकती है, ऐसे में बस परिचालक में परेशानी हो रही है अब देखना होगा कि कब तक एप्रोच रोड का निर्माण होता है।

Also Read : बिहार के इस जिला को मिला मेगा आईटी पार्क का सौगात, 2000 करोड़ का निवेश

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *