राजगीर में बन गई शानदार झील, लोगों को कर रहा है दीवाना, देखने के लिए लग रही है भीड़

0
436

अब तक आपने कई अलग-अलग तरह के झील देखे होंगे बिहार में कई अलग-अलग वाटरफॉल है जहां पर लोग घूमने और थोड़ा सा वक्त बिताने जरूर जाते हैं। लेकिन बिहार के राजगीर में एक ऐसा झील बना है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है यह झील इन दिनों लोगों के बीच बेहद प्रचलित हो गया है।

दरअसल आपको बता दूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा वॉटर लिफ्टिंग प्लांट का निर्माण पहले चरण का हो गया है जो कि राजगीर में पूरा हुआ है। जहां पर मोकामा से गंगा नदी से पानी को लिफ्ट करके राजगीर ले जाया गया है।

जिसके बाद वहां राजगीर में एक शानदार झील का निर्माण हो गया है जिसके बाद यहां पर एक मानव निर्मित झील बन चुका है जो बेहद खूबसूरत है और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

आपको बता दूं कि इस झील को देखने बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं जिस पर अभी तक कई वीडियोस भी बन चुकी है और लोग बेहद ही दिलचस्पी के साथ इस मैन मेड झील को देख रहे हैं।