अपने अब तक कई दूकान पटना में देखे होंगे जहाँ पर पटना में स्वाद से भरपूर लिट्टी और खाना खाई होगी जिसको कई लोग चना घुघनी भी बोलते है लेकिन इन लिट्टी चना खाने में आपको कमसे काम एक पीस लिट्टी में 6 से 10 रुपए लग जाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पटना के दूकान के बारे में बताएँगे जो महज 1 रुपए में लिट्टी बेचता है आप इस खबर के बिछे इसकी पूरी वीडियो भी देख सकते है।
आपको बता दूँ की अभी हर चीज़ महंगा है लेकिन यह लिट्टी की दूकान अब भी सबसे सस्ता लिट्टी खिलता है दूकान के मालिक खुद इसकी जानकारी देते हुए बताते है की हर चीज़ की कीमत बढ़ चुकी है लेकिन हम अब भी लिट्टी की कीमत 1 रुपए ही है। वही इनकी लिट्टी और चना का स्वाद भी बहुत लाजबाब है तो आप भी निचे वीडियो में देखिए की यह दूकान पटना में कहाँ है।