पटना में यहाँ मिलता है बिहार का सबसे सस्ता लिट्टी चना वाला नास्ता लोगो की लगती है जमघट

0
587

अपने अब तक कई दूकान पटना में देखे होंगे जहाँ पर पटना में स्वाद से भरपूर लिट्टी और खाना खाई होगी जिसको कई लोग चना घुघनी भी बोलते है लेकिन इन लिट्टी चना खाने में आपको कमसे काम एक पीस लिट्टी में 6 से 10 रुपए लग जाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पटना के दूकान के बारे में बताएँगे जो महज 1 रुपए में लिट्टी बेचता है आप इस खबर के बिछे इसकी पूरी वीडियो भी देख सकते है।

आपको बता दूँ की अभी हर चीज़ महंगा है लेकिन यह लिट्टी की दूकान अब भी सबसे सस्ता लिट्टी खिलता है दूकान के मालिक खुद इसकी जानकारी देते हुए बताते है की हर चीज़ की कीमत बढ़ चुकी है लेकिन हम अब भी लिट्टी की कीमत 1 रुपए ही है। वही इनकी लिट्टी और चना का स्वाद भी बहुत लाजबाब है तो आप भी निचे वीडियो में देखिए की यह दूकान पटना में कहाँ है।