अभी बिहार के कई ऐसे जिले हैं जहां पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है जो बेहद ही खास होने वाला है। आपको बता दूं कि इसी बीच अब बिहार में एक और जिला में शानदार मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। यह मेडिकल कॉलेज बिहार का 15 वा मेडिकल कॉलेज होगा। आपको बता दूं कि प्रदेश में अभी करीब 14 और मेडिकल कॉलेज का स्थापना और निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण जल्द पूरा कर लिया।
बिहार के सुपौल जिला में एक और शानदार सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा और लोगों को जल्द इसका सौगात मिल जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें इस योजना पर मुहर लगी खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार के सुपौल जिला में इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दूँ की इसकी मंजूरी मिल गई है।
आपको बता दूं कि बिहार के सुपौल में लोहिया मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर करीब 603 करोड़ 68 खर्च आएगा वही मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022 में इस योजना को प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी जाएगी। आपको बता दूं कि सुपौल के अलावा बिहार में करीब 14 और मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना है इसमें बक्सर, भोजपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, जमुई, झंझारपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, छपरा, मोतिहारी, सिवान, बेगूसराय और मुंगेर जिला शामिल है।