पटना में कई शानदार प्रयोगजना की अभी शुरुआत हो चूका है वही आपको बता दूँ की कई योजना ऐसे है जो आने वाले समय में पूरा होने वाला है जिससे पटना की सूरत बदल जायेगा। इसी प्रयोजना में शामिल है पटना मेट्रो जिसका काम तेज़ी से किया जा रहा है। अगर आप चाहे तो आप निचे इसकी पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से देख सकते है।
आपको बता दूँ की पटना मेट्रो के लिए काम तेज़ी से चल रहा है और अभी पिलर के ऊपर पाइलिंग का काम शुरू कर दिया गया है यह पाइलिंग वही है जिसपर मेट्रो दौर सकेगा। आपको बता दूँ की पटना के दानापुर छावनी, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, आईएएस कॉलोनी, रुक्कनपुरा, राजाबाजार, जेडी महिला कॉलेज, राजभवन, सचिवालय, उच्च न्यायालय, आयकर राउंडअबाउट, पटना जंक्शन, सीएनएलयू, मीठापुर और खेमनी चक पर स्टेशन बनाये जायेंगे।
आपको बता दूँ की केंद्र सरकार के बजट 2023 से 2024 में भी पटना मेट्रो के लिए करोड़ो रुपए जारी किये गए है ऐसे में पटना मेट्रो का काम तेज़ी से किया जा रहा है और जल्द ही पटना को पटना मेट्रो का सौगात मिल जायेगा।