अगर आप पटना रहते है और या पटना में आते है तो आपको पटना में कई बड़े बदलाव देखने के लिए मिला होगा खास कर पटना के रोड, ब्रिज और मॉल आदि में लेकिन क्या आपको पता है की पटना में 2022 में कौन कौन से मेगा प्रोजेक्ट पुरे किये गए है। आप निचे वीडियो के माध्यम से भी आप पटना के 2022 में पूरा हो चुके मेगा प्रोजेक्ट के बारे में जान सकते है।
वैसे तो मोटे तौर पर देखा जाए तो अभी पटना में कई मेगा प्रोजेक्ट को पूरा किया गया है। जहाँ पर आप वीकेंड में एक बार जरूर जाते होंगे इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है गाँधी सेतु जिसको 2022 में पूरा किया गया है।
इसके साथ साथ अपना नया नवेला मरीन ड्राइव जहाँ पर आप घूमने जरूर जाते है। इसके साथ-साथ अटल पथ का दूसरा हिस्सा इसके आलावा कई प्रोजेक्ट को पूरा किया गया है जो आप ऊपर वीडियो में देख सकते है।