इस समय की बड़ी खबर निकल कर आ रही है हाजीपुर से जहां पर हाजीपुर में नेशनल सिनेमा के बगल वाली मार्केट में भीषण आग लग गई है यह आग बहुत ही भीषण रूप अख्तियार कर लिया इस घटना में आग में जलने से मां और बेटे ने जान गवाई है बताया जा रहा है कि बंटी भाई कपड़े की दुकान में आग लगी दमकल की करीब दस गाड़ी लगाई गई थी आपको बता दूं कि यह घटना वैशाली जिला के नगर थाना क्षेत्र से सिनेमा रोड की है जहां पर राजेंद्र चौक मार्केट कॉन्प्लेक्स में बंटी भाई कपड़ा की दुकान में आग लग गई इस भीषण आग लगी के कारण चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया।
Recommended Video
हाजीपुर– : आग में फंसे मां पुत्र की मौत, दमकल और पुलिस की सहायता से निकाला गया शव, आग पूरीतरह बुझाने की कवायत जारी, पूरी तरह आग बुझने पर ही घर का होसकेगा शिनाख्त, कोई फंसा है कि नही। pic.twitter.com/Fg95xF2Y02
— Sahara Samay Bihar-Jharkhand (@SaharasamayBhJh) April 7, 2021
वही आग में झुलसने की वजह से कॉन्पलेक्स मालिक घायल भी हो चुके हैं उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है कोई मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची है और पूरे इलाकों को नाकाबंदी कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाई जा रही है इस ऑपरेशन में करीब 11 फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई गई है जिससे पटना मुजफ्फरपुर के भी दमकल बुलाया जाए हालांकि अब तक आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।