अभी से पहले अगर आपको ट्रेन में सफर करनी होती थी तो आपको रिजर्वेशन कराना जरूरी होता था लेकिन अब बिना रिजर्वेशन के यात्री ट्रेन में सफर कर सकेंगे रेलवे ने बड़ी संख्या में अनारक्षित ट्रेन पटरी पर उतारने का भी फैसला किया है 5 अप्रैल से ट्रेनों में सफर करने के लिए अब यात्रियों को रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी उत्तर रेलवे ने कुल 71 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की लिस्ट भी जारी कर दी है इसमें खासकर दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ सहारनपुर अमृतसर फिरोजपुर समिति कई जगहों के लिए ट्रेन की लिस्ट जारी की गई है इसके साथ साथ रेलवे की तरफ से कई निर्णय लिए गए हैं जिसमें रेलवे ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है आप खबर के के निचे सभी ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं।
भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवायें आरंभ करने जा रहा है क्लीक कर के पूरी लिस्ट अभी देखे। pic.twitter.com/mu9RhLm71e
— Patna News (@patnanewslive) April 4, 2021