आज से बिहार की राजधानी पटना में थी आईपीएल के तर्ज पर बिहार क्रिकेट लीग का शुभारंभ हो गया है इसका आज शुभारंभ पटना के ऊर्जा स्टेडियम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और जाने माने क्रिकेटर कपिल देव ने किया इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भी शामिल थे वही उद्घाटन के बाद आज ऊर्जा स्टेडियम में इस टी20 प्रीमियर लीग का पहला मैच खेला गया जो कि अंगिका एवेंजर्स और पटना पाइलट्स के बीच खेला गया जिसमें अंगिका एवेंजर ने इस मैच को जीता दूसरा मैच शाम 6 बजे से दरभंगा डायमंड्स और भागलपुर बुल्स के बीच खेला जायेगा
बीसीएल के चेयरमैन संजीव रतन उर्फ सोना सिंह ने बताया कि ऊर्जा स्टेडियम की पिच का फायदा बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी-अपनी काबिलियत से उठा सकेंगे। वहीँ 26 मार्च तक होने वाली लीग टी-20 फॉर्मेट में होगी जिसमे प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे। इसी के साथ चेयरमैन ने यह भी जानकारी दी कि लीग में हर टीम के एक मेंटॉर होंगे| जिनमे वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरने दिलशान, आरपी सिंह और डेनी मौरिसन शामिल हैं। इससे राज्य के क्रिकेटरों को जरूर फायदा होगा।
पटना के ऊर्जा स्टेडियम में बिहार क्रिकेट लीग का शानदार आगाज हुआ। पटना पाइलेट्स और अंगिका अवेंजर्स के बीच मैच जारी। #BCL #biharCricketleague pic.twitter.com/IpWKW5561J
— Bittu Goswami (@bittugoswami612) March 20, 2021