इस समय की बड़ी खबर निकल कर आ रही है जम्मू और कश्मीर से जहां पर रविवार के दिन जहां लोग अपने घर में बैठे हुए थे वही इसी बीच लोगों को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी तक किसी की हताहत या किसी भी संपत्ति को नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सुबह 4 बजके 40 पर यह भूकंप आई थी जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई है वही इसका केंद्र उत्तर में 33 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 75 डिग्री देशांतर था भूकंप के केंद्र की बात करें तो अधिकारियों के अनुसार भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के पास स्थित था।
Earthquake of magnitude 2.9 on the Richter scale & Depth 5km, occurred near Doda, Jammu and Kashmir at 04:40 AM today: National Center for Seismology pic.twitter.com/FQ0hxp7atH
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) March 7, 2021