क्या इत्तेफाक है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की पहली इलेक्ट्रिक बस का हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह कहा कि इसका मेंटेनेंस करने वाले ट्रेंड है एक्सीडेंट की संभावना कम रहेगी और कुछ ही देर बाद उस इलेक्ट्रिक बस पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा की तरफ रवाना हो गया इसके साथ ही उनके पीछे एक और बस भी चल पड़ी लेकिन पीछे चल रही बस का किसी ने स्विच ऑफ कर दिया तो वह वहीं रुक गई लेकिन फिर मुख्यमंत्री के काफिले के रूप में विधानमंडल से लौटते समय यही बस वहां के रेलिंग से टकरा गई बताया यह जा रहा है की बस को ड्राइवर विधानसभा परिसर में एक मोर पर मोर रहा था तभी बस एक रेलिंग से जा टकराई हलाकि की बस की तकनीक नई होने के वजह से ड्राइवर को अंदाजा नहीं मिला और यह हादसा हुआ वही इसपर राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी शुरू हो चुका है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के विधायकों ने या कहा कि ऐसे में परिसर में बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था जैसा कि आप नीचे दिए गए वीडियो में भी देख सकते हैं।
पटना – इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इन बसों के ड्राइवर इतने ट्रेंड हैं कि अब एक्सीडेंट में कमी आयेगी।
विधानसभा में CM को उतारने के तुरंत बाद ही बस का एक्सीडेंट हो गया [email protected] @yadavtejashwi @BJP4Bihar @Jduonline @newswarindia #NewsWarIndia pic.twitter.com/uZ3ubkwKol
— News War | न्यूज़ वॉर (@newswarindia) March 2, 2021