जहां एक तरफ बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बन चुकी है और बिहार में चुनाव भी रोजगार के मुद्दे पर ही लड़ा गया था जहां पर एनडीए यह वादा किया था कि उनकी सरकार आने के बाद वह 20 लाख रोजगार देंगे वही इसी से जुड़ी हुई मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार में सत्तारूढ़ दल जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी ने बिहार में 20 लाख रोजगार देने की बात कही है प्रदेश में आने वाले समय में नीतीश सरकार सभी वर्गों को रोजगार का अवसर देगी।
यह होगा फर्मूला
बिहार में रोजगार देने के लिए नीतीश सरकार फार्मूला बना चुकी है सबसे पहले बिहार में सरकारी रिक्त पदे जो है उन्हें भरा जाएगा जिसके बाद सरकार की सरकारी योजना के तहत लोगों को रोजगार भी दिए जाएंगे वहीं सरकार आने वाले समय में कई बड़े हाईटेक कंपनियों का निर्माण कर सकती है. बीजेपी इसकी घोषणा भी कर चुकी है।