बिहार में अभी गंगा नदी के ऊपर कई पुल के निर्माण पर काम चल रहा है जिसमें गांधी सेतु के समांतर राजधानी पटना में सिक्स लेन पुल का काम होना है वही भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समांतर एक और पुल का निर्माण होना है आदी के प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहे है लेकिन इसी बीच गंगा नदी के ऊपर एक और पुल का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है दरअसल बेगूसराय के सामहो से मटिहानी के बीच गंगा नदी पर सड़क पुल का निर्माण किया जाएगा इसको लेकर भी कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पुल पर काम होता हुआ आपको दिखेगा।
Mega Bridge project #Bihar #Begusarai के सामहो से मटिहानी के बीच गंगा नदी पर सड़क पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त । @NHAI_Official ने 22 किलोमीटर लंबे 4 और 6 लेन सड़क पुल निर्माण का डीपीआर बनाने का आदेश एक निजी कंपनी को सौंपा है। pic.twitter.com/Uu5RB1Wlgl
— AIR News Patna (@airnews_patna) December 2, 2020
दरअसल बिहार के बेगूसराय के सामहो से मटिहानी के बीच गंगा नदी पर 22 किलोमीटर लंबा 4 लेन और सिक्स लेन सड़क पुल निर्माण का डीपीआर बनाने का आदेश एक निजी कंपनी को सौंप दिया क्या है दरअसल इसकी जानकारी खुद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दी है आपको बता दूं कि इस पुल के निर्माण का डीपीआर बनाने का आदेश एक निजी कंपनी को भी सौंप दिया गया है।
गंगा पर पुलों की स्थिति
- मौजूदा पुल : बक्सर पुल, आरा-छपरा, जेपी सेतु, राजेन्द्र सेतु, गांधी सेतु और विक्रमशिला सेतु
- निर्माणाधीन पुल : शेरपुर-दीघवारा, जेपी सेतु के समानांतर, गांधी सेतु के समानांतर, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, बख्तियारपुर-ताजपुर, मोकामा पुल के समानांतर, मुंगेर पुल, विक्रमशिला सेतु के समानांतर