अभी लग्न का वक्त है शादी के बाद दूल्हा दुल्हन की विदाई की जाती है और दूल्हा दुल्हन के साथ-साथ सभी बाराती बस से निकल पड़ते हैं लेकिन इसी बीच 20 से 25 की संख्या में आए अपराधी ने बस और दूल्हे के कार को रोक लूटपाट की दरअसल या घटना वैशाली के महुआ के सुंदर नगर के पास की है जहां पर दूल्हा की कार को रोककर कुछ अपराधियों ने दूल्हे की समान और दुल्हन की जेवर लूट के फरार हो गए दुल्हन ने जो जेवर पहने थे उसे भी अपराधी लूट कर फरार हो गए जब दूल्हा-दुल्हन ने विरोध किया तो उनकी पिटाई भी की उन्होंने।
नीचे वीडियो में देखे
वैशाली जिला में शादी कर के आ रहे दुल्हन दुला और बाराती के साथ कि गई लूट पाट#patnanews #patna #bihar #पटना #बिहार #वैशाली pic.twitter.com/jVkh6q715X
— Patna News (@patnanewslive) November 27, 2020
बताया जा रहा है कि इस दौरान बारात से आ रहे बराती की लूटपाट की गई और उनके साथ मारपीट की गई इस दौरान बस में तोड़फोड़ किया गया इस घटना के बाद बराती और दूल्हा-दुल्हन दहशत में है वही बारातियों से मिली जानकारी के अनुसार बरात जमशेदपुर से सराय के भतार गांव में मनोज सिंह के यहां बारात जा रही थी हालांकि इसको लेकर केस भी दर्ज करा दी गई है इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।