राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने फिर से बड़ा फैसला लिया है आपको बता दूं कि बिहार मृह विभाग की तरफ से कहा गया है कि शादी में अब सड़कों पर बैंड के साथ बरात नहीं लगेगी आपको बता दु की गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नए आदेश के संबंध में जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि शादी में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। यह नियम आज से 3 दिसंबर तक लागू रहेगी। इन सौ लोगों में बारातियों के साथ-साथ वेटर और स्टाफ होंगे। इसके साथ ही सड़क पर बैंड के साथ बारात निकालने की अनुमति नहीं होगी।
इसके साथ साथ बिहार में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सभी DM को निर्देश भी दिए गए है इसके साथ साथ ‘भीड़ को लेकर लोगों को जागरूक करने की भी बात कही गई है इसके साथ साथ राज्य सरकार का तीसरा बड़ा फैसला यह है कि पटना में बसों में आधे पैसेंजर बिठाने का निर्देश भी दिए गए है इसके साथ साथ राज्य सरकार का चौथा बड़ा फैसला सरकारी और निजी संस्थानों को निर्देश 50% कर्मियों को आने की अनुमति दी गई है। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि बेगूसराय, जमुई, वैशाली, पश्चिम चंपारण और सारण में केस ज्यादा मिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह के बाद समीक्षा होगी, तब अतिरिक्त गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि हम एक लाख से ज्यादा की टेस्टिंग रोज कर रहे हैं।
गाइडलाइन यहाँ पढ़े
#बिहारसरकार द्वारा #कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइंस।
▶️ यह दिशा निर्देश31 दिसंबर 2020 तक लागू रहेगा
▶️ वैवाहिक कार्यक्रम में अधिकतम 100 व्यक्तियों की अनुमति
▶️ श्राद्ध कर्म हेतु अधिकतम 25 व्यक्तियों की अनुमति#Unite2FightCorona pic.twitter.com/4zUOCORvv6— PIB In Bihar 🇮🇳 Mask yourself 😷 (@PIB_Patna) November 26, 2020