बिहार में कोरोना को लेकर बढ़ते प्रभाव को लेकर बिहार में लॉक डाउन लगाया गया था और बिहार में इसको लेकर खबर निकल कर आ रही थी और कुछ मीडिया चैनल ने लॉक डाउन को लेकर खबर चला रहे थे की बिहार सरकार ने बिहार में फिर से लॉक डाउन लगाने के लिए गाइड लाइन जारी कर दि है और इसकी फेक कॉपी ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा था जिसके बाद बिहार सरकार हरकत में आई और IPRD ने एक ट्वीट कर के इसकी पुस्टि की और iprd ने या कन्फर्म किया की यह खबर महज एक अपवाह है और किसी भी तरह का लॉक डाउन को लेकर अभी कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है।
IPRD ने अपने ट्वीट में के जरिए लिखा की ” सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया में लॉक डाउन के संबंध में एक भ्रामक पत्र वायरल हो रहा है जिसके संबंध में गृह विभाग, बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये पूरी तरह फ़ेक एवं भ्रामक है।” जिसके बाद यह पुस्टि हो गई की बिहार में फिर से किसी भी तरह का लॉक डाउन को नहीं अभी लगाया जाएगा हलाकि की यह पुस्टि नहीं हुई है की फिर से लॉक डाउन को बढ़ाया जायेगा या नहीं हलाकि अब देखना होगा की इसे बढ़ाया जाएगा या नहीं।
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया में लॉक डाउन के संबंध में एक भ्रामक पत्र वायरल हो रहा है जिसके संबंध में गृह विभाग, बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये पूरी तरह फ़ेक एवं भ्रामक है।https://t.co/P3oZr76YLR#FakeNewsAlert #FakeNews
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) July 29, 2020